धनबाद (निरसा)। मैथन पावर लिमिटेड (MPL) के ट्रांसपोर्टर के अधीन तैनात सुरक्षा गार्ड मंगलवार को अपने वेतन भुगतान में लगातार हो रही देरी से आक्रोशित हो गए। नाराज सुरक्षा गार्डों ने मेहताडीह, सिंदरी मोड़ और खुशरी मोड़ के समीप वाहनों के परिचालन को पूरी तरह बंद कर दिया, जिसके कारण MPL का परिवहन कार्य पूरी तरह ठप पड़ा। इस दौरान गार्डों ने कंपनी और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी भी की।
सूत्रों के अनुसार आंदोलन में लगभग 18 सुरक्षा गार्ड शामिल रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें हर महीने समय पर वेतन नहीं मिलता है और भुगतान तभी किया जाता है जब वे विरोध या आंदोलन करते हैं।
गार्ड इंचार्ज ने बताया कि एमपीएल के निर्माण काल से लेकर आज तक सुरक्षा गार्डों का वेतन मात्र ₹4500 बना हुआ है और इसमें कभी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। इसे उन्होंने “शोषण और नाइंसाफी” करार दिया।
गार्ड इंचार्ज ने आगे कहा कि बार-बार अनुरोध के बावजूद वेतन भुगतान में सुधार नहीं किया गया, जिसके कारण मजबूर होकर ट्रांसपोर्टिंग रोकी गई है।
उन्होंने चेतावनी दी —
“यदि समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और भी उग्र होगा।”

