जमशेदपुर : कार्यपालक पदाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को सेल्फी प्वाइंट पर आकर फोटोग्राफ लेने और अपने घर में तिरंगा लगाने के लिए बधाई दिया है।

जानकारी देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकतर लाभुकों ने अपने घर पर तिरंगा लगाया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के लिए कल नुक्कड़ नाटक आयोजन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक शामिल होंगे।