केंदुआडीह- 1 किलोमीटर के दायरे में दो दो शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी : पुलिस जुटी जांच में

0
26

मिरर मीडिया : धनबाद में आपराधिक घटनाएं पर नज़र डाले तो अपराधी बेखौफ़ होकर अब घटना को अंजाम देने लगे हैं। चोरी, डकैती के साथ साथ अबतो खुलेआम हत्या जैसी घटनाएं भी होने लगी है। ताजा मामला रविवार को धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र का है जहां एक नही बल्कि 2 शव मिले हैं।  रेलवे फाटक और हाजरा बस्ती के तालाब के पास दो अलग-अलग जगहों में दो युवक का शव बरामद किया गया है। दोनों बॉडी लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में पाई गई है। जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एक की पहचान गोधर 15 नंबर निवासी 30 वर्षीय राजू गोप एवं दूसरा धनसार विक्की चौहान के रूप में हुई है। हालांकि घटना के संबंध में कोई भी स्थानिय कुछ बोलने से परहेज कर रहे है।

दोनो ही मामले में स्थानीय केंदुआ डिह थाने की पुलिस एवं जीआरपी घटनास्थल पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं घटना की तफ्तीश में जूट गयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसुंडा हाल्ट के रेलवे ट्रैक पर  जिस व्यक्ति की मौत हुई है उस मृतक का नाम राजू गोप है वह गोधर 15 नंबर का रहने वाला बताया जा रहा है। जबकि दूसरे युवक की पहचान धनसार निवासी विक्की चौहान के रूप में की गाई गई है।

घटना स्थल पर पहुंचे मृतक विक्की चौहान के भाई अमित ने हत्या कर भाई के शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। उसने बताया कि वह कल शाम के 5:00 बजे से ही घर से गायब था उसके कुछ मित्र भी उसके साथ थें उसने मित्रों पर यह हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है। वही पूरे मामले में पुलिस एवं जीआरपी ने जांच उपरांत कार्रवाई की बात कही है। अब पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या का कारण क्या है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here