Homeराज्यगुजरातगुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 17 मजदूरों की...

गुजरात के बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 17 मजदूरों की मौत, कई घायल

डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने भारी तबाही मचा दी। इस हादसे में अब तक 17 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के बाद लगी आग से फैक्ट्री का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया।

कैसे हुई घटना?

बनासकांठा के डीसा कस्बे के पास स्थित इस फैक्ट्री में सोमवार सुबह अचानक धमाका हुआ, जिसके बाद आग फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगने के बाद एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिससे पूरा इलाका दहल गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।

मलबे में दबे मजदूर, राहत अभियान जारी

जिला प्रशासन के मुताबिक, अब तक मलबे से 17 शव निकाले जा चुके हैं। हादसे में घायल चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। डीसा पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चला रही हैं।

मुख्यमंत्री ने जताया दुख, मुआवजे का ऐलान

इस भयावह हादसे पर गुजरात और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए कई मजदूर मध्य प्रदेश के थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर दुख जताते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करेगी। वहीं, प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी?

प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है।

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

गौरतलब है कि देशभर में पटाखा फैक्ट्रियों में हादसों की घटनाएं बढ़ रही हैं। इससे पहले भी कई राज्यों में ऐसे विस्फोट हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular