
डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: पाकिस्तान में चुनाव के बाद शुरू हुए सियासी उठा –पटक के बीच नई सरकार के जल्द गठन की उम्मीद जग गई है। पीएमएल-एन ने बुधवार को शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए औपचारिक रूप से नामित कर दिया।
सरदार अयाज सादिक होंगे स्पीकर
इसके साथ ही पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता सरदार अयाज सादिक को नेशनल असेंबली के स्पीकर पद के लिए नामित किया है। सरकार बनाने को लेकर यह प्रगति नेशनल असेंबली के उद्घाटन सत्र से एक दिन पहले हुई है।
नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज संसदीय दल की बैठक इस्लामाबाद में बुधवार को नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नवाज ने छोटे भाई शहबाज शरीफ का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए व सरदार सादिक को स्पीकर पद के लिए नामित किया।