डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत सभी 11 प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जनजातीय बहुल गांवों में 24 ग्राम स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। 15 जून से शुरू इस अभियान के तहत अब तक 60 शिविरों क आयोजन किया जा चुका है, जिनमें विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए योग्य लाभुकों से 1100 से ज्यादा आवोदन प्राप्त हुए हैं। शिविर में अबतक आधार कार्ड के 209 आवेदन, आयुष्मान कार्ड के 107, जाति प्रमाण पत्र के 32, केसीसी के 51, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के 17, पीएम जनधन योजना के 52, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के 13, पीएम किसान सम्मान निधि के 38, पीएम मातृ वंदना योजना के 7, उज्जवला योजना के 45, विश्वकर्मा योजना के 11, राशन कार्ड के 97, आवासीय प्रमाण पत्र के 17, मनरेगा के 284, मुद्रा योजना व केन्द्र तथा राज्य सरकार के अन्य लोककल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं। वही शिविर के माध्यम से टीबी जांच के 8 व 155 नागरिकों को सिकलसेल जांच की गई है।

धरती आबा जनभागीदारी अभियान के तहत जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर में अपेक्षित, योजनाओं के प्रति जागरूकता लाने और योजनाओं से जोड़ने को लेकर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी प्रखंड क्षेत्र के चयनित गांवों में शिविर आयोजित कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही। वहीं योजनाओं का लाभ लेने से लेकर आवेदन करने की प्रक्रिया भी समझाई जा रही है।

शिविर के माध्यम से पहचान व बुनियादी दस्तावेज के तहत जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व अन्य प्रमाण पत्र, खाद्य व पोषण सुरक्षा के तहत राशन कार्ड व पोषण आहार, स्वास्थ्य व चिकित्सा योजनाओं के तहत आयुष्मान कार्ड, जननी शिशु सुरक्षा योजना, वित्तीय समावेशन व आर्थिक सशक्तिकरण के तहत प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्टार्ट-अप योजना, मुद्रा योजना व अन्य योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा व कल्याण योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना समेत राज्य सरकार की महत्वाकांक्षाी योजनाओं का लाभ देने के लिए आवेदन प्राप्त किया जा रहा है।