HomeJharkhand NewsCO शशिभूषण का ED के समक्ष ख़ुलासा- दवाब देकर बदलवाया गया विधायक...

CO शशिभूषण का ED के समक्ष ख़ुलासा- दवाब देकर बदलवाया गया विधायक सहित अन्य का नाम : ED अब पदाधिकारियों को भेजेगी समन

Jharkhand में जमीन घोटाले को लेकर कई नामी गिरामी जेल की हवा खा चुके हैं जबकि ED की कार्रवाई में कई लोग कतार में है। बता दें कि जमीन घोटाला केस में ही Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ़्तारी हुई है वहीं विगत दिनों में ED ने बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक Amba prasad अंबा प्रसाद, गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिंह सहित कई अन्य के ठिकानों पऱ छापेमारी की थी जिसके बाद कई अहम दस्तावेज हाथ लगे थे। वहीं इसके बाद विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व अन्य पर लिखित शिकायत की गई थी।

लिखित शिकायत को बदलवाने का गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिंह का ED के समक्ष सनसनीखेज ख़ुलासा

वहीं अब गोविंदपुर के CO शशिभूषण सिंह ने ED के सामने एक सनसनीखेज ख़ुलासा किया है कि बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक Amba prasad अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व अन्य पर लिखित शिकायत को अधिकारियों ने बदलवा दिया है। वरीय अधिकारियों के दबाव में पुराने आवेदन को रद्द करवाकर फिर से आवेदन लिखवाया गया और अज्ञात के विरुद्ध जमीन हड़पने के मामले में हजारीबाग के बड़ा बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

इस संदर्भ में ED ने CO अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह का बयान लिया तो उन्होंने बताया कि उनके वरीय पदाधिकारियों ने विधायक व पूर्व मंत्री का नाम हटाने का आदेश दिया था जबकि इसके साथ ही अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था।

ED ने 12 मार्च को अंबा प्रसाद, योगेंद्र साव, CO शशिभूषण सिंह के ठिकानों पर की थी छापामारी

ED ने अंबा प्रसाद, CO शशिभूषण सिंह को भेजा था समन
ED ने अंबा प्रसाद, CO शशिभूषण सिंह को भेजा था समन

विगत 12 मार्च 2024 को विधायक Amba prasad अंबा प्रसाद, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, तत्कालीन अंचलाधिकारी शशिभूषण सिंह व इनसे जुड़े ठिकानों पर ED द्वारा हजारीबाग में जमीन हड़पने की कोशिश मामले में छापामारी की गई थी। जिसमें ED के हाथ वह शिकायत पत्र भी लगा था, जिसमें हजारीबाग की एक सरकारी जमीन को हड़पने का आरोप विधायक अंबा प्रसाद, उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव व अन्य पर लगा था।

ED को मिले शिकायत पत्र को बदलवाकर नाम हटाते हुए अज्ञात के विरुद्ध दूसरा शिकायत पत्र पऱ दर्ज की गई प्राथमिकी

आपको बता दें कि यही वो शिकायत पत्र है जो ED के हाथ लगी थी जिसको बदलवाकर दोनों का नाम हटाते हुए अज्ञात के विरुद्ध दूसरा शिकायत पत्र बना, जिसके आधार पर अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज हुई थी।

नाम बदलवाने के लिए दवाब देने वाले वरीय पदाधिकारियों को समन भेजेगी ED

ED द्वारा लिए गए शशिभूषण के बयान के अनुसार उनके वरीय पदाधिकारियों ने विधायक व पूर्व मंत्री का नाम हटाने का आदेश दिया था और अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसके बाद नाम को बदलवा दिया गया। लिहाजा अब ED को एक रास्ता और मिल गया अब ED उक्त जमीन से जुड़े वरीय पदाधिकारियों को समन भेजेगी और पूछताछ के लिए बुलाएगी।

इधर ED ने गोविंदपुर CO शशिभूषण, पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, विधायक Amba prasad अंबा प्रसाद सहित अन्य से से पूछताछ कर चुकी है। लिहाजा अब इनकी राह मुश्किल होने वाली है।

हजारीबाग के तत्कालीन SP मनोज रतन चोथे ने किसी भी दवाब से किया इनकार कहा CO मेरे अधीन नहीं

इधर हजारीबाग के तत्कालीन SP मनोज रतन चोथे ने आवेदन बदले जाने के मामले में दवाब की बातों से इनकार करते हुए कहा कि CO शशिभूषण उनके अधीन नहीं हैं। उन्हें जैसा आवेदन मिला, उसके अनुरूप प्राथमिकी दर्ज हुई। इसमें उन्होंने किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया है।

गौरतलब है कि हजारीबाग के हुरहुरू स्थित खासमहाल की 25 डिसमिल सरकारी जमीन को हड़पने के लिए उसपर बाउंड्री करवा दी गई थी। जब जांच की गई तो जमीन हड़पने का आरोप विधायक Amba prasad अंबा प्रसाद एवं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव पर लगा था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular