धनबाद: लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य के करीब 52 अंचल अधिकारियों का तबादला कर अधिसूचना जारी कर दी गई है इसमें कई अंचल अधिकारी एक ही स्थान पर कई वर्षों से टिके हुए थे तो कई का नियम के अनुसार तबादला हुआ है कई महीनो से धनबाद अंचल कार्यालय प्रभार में चल रहा था जिसके बाद हजारीबाग चालकुशा के शशिकांत सिंकर को धनबाद का अंचल अधिकारी बनाया गया है वहीं गोविंदपुर अंचल अधिकारी रामजी वर्मा का तबादला पलामू के विश्रामपुर में किया गया है जबकि हजारीबाग के अंचल अधिकारी शशि भूषण सिंह को गोविंदपुर का अंचल अधिकारी बनाया गया है वहीँ टुंडी के अंचल अधिकारी रवि कुमार का तबादला करते हुए रातू का अंचल अधिकारी बनाया गया है अन्य जिलों के भी अंचल अधिकारी बदले गए हैं जिसकी सूची नीचे है।
वैसे पदाधिकारी जिनके स्थान पर किसी अन्य का पदस्थापना हो गया है एवं उनका पदस्थापना नहीं किया गया है उन्हें रांची में तत्काल मुख्यालय में योगदान देने को निर्देश दिए गए हैं।