शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण ना उद्धव ठाकरे, ना ही एकनाथ शिंदे गुट का : निर्वाचन आयोग ने सुनाया फैसला

मिरर मीडिया : शिवसेना का चुनाव चिन्ह धनुष-बाण ना उद्धव ठाकरे, ना ही एकनाथ शिंदे गुट ही उपयोग कर सकेगा। निर्वाचन आयोग ने शिवसेना के चुनाव चिन्ह को लेकर कल शाम अपना अंतरिम फैसला सुना दिया। ईसी ने ‘धनुष-बाण’ चुनाव चिन्ह को अपने अगले फैसले तक फ्रीज कर लिया है। दोनों ही पक्षों को अंधेरी ईस्ट असेंबली सीट पर आगामी 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में किसी न्यूट्रल चुनाव चिन्ह का इस्तेमाल करना होगा। आयोग ने अपने फरमान में दोनो धड़ों को ये छूट जरूर दी है कि वे अपने नाम के साथ चाहे तो सेना शब्द इस्तेमाल कर सकते हैं।

इधर इलेक्शन सिंबल के मुद्दे पर चुनाव आयोग के आदेश के बाद उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे ने अपने-अपने गुटों की आज बैठक बुलाई है। उद्धव ठाकरे अपने विधायकों और नेताओं के साथ दोपहर 12 बजे मातोश्री में और एकनाथ शिंदे अपने खेमे के साथ शाम 7 बजे वर्षा बंगले पर बैठक करेंगे। दोनों गुटों को 10 अक्टूबर दोपहर 1 बजे तक अपने-अपने चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग में पेश करने हैं।

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे जहां शिवसेना को अपने पिता बालासाहेब ठाकरे की पार्टी बताकर इसपर दावा ठोक रहे थे, वहीं एकनाथ शिंद का कहना था कि लोकतंत्र में पार्टी उसी की होती है, जिसके पास बहुमत होता है। और फिलहाल ​शिवसेना विधायकों का बहुमत हमारे पक्ष में है। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि शिवसेना ‘धनुष और तीर’ चुनाव चिन्ह के साथ महाराष्ट्र में एक मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय पार्टी है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles