HomeधनबादDhanbadशाॅकाॅज किये गए बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा व तोपचांची के बीडीओ : प्रधानमंत्री...

शाॅकाॅज किये गए बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा व तोपचांची के बीडीओ : प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण की गति धीमी होने पर डीडीसी ने 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

मिरर मीडिया : प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण की गति धीमी होने पर डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने बाघमारा, गोविंदपुर, निरसा व तोपचांची के बीडीओ को शाॅकाॅज करते हुए कार्य पूरा नहीं होने के संबंध में 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है।

बता दें कि बाघमारा में 717 निरसा में 687 तोपचाची 532 और गोविंदपुर में 1303 आवासों के निर्माण की गति धीमी थी।

हालंकि जिले के अन्य प्रखंड में भी कार्य की गति धीमी है लेकिन इन चारों प्रखंड के मुकाबले उनके कार्य अच्छे हैं हालांकि शशि प्रकाश सिंह ने यह भी बताया कि मार्च तक सभी पीएम आवास निर्माण के लक्ष्य पूरे हो जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि लाभुकों को सही चीज की जानकारी भी बीडीओ को देने की जिम्मेवारी है।
हालांकि आज इस तरह से विकास आयुक्त ने संज्ञान लेकर कार्रवाई की है ऐसे में संभावना जताई जा सकती है कि मार्च तक पीएम आवास निर्माण के लक्ष्य को पूरा किया जा सकता है

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular