हिन्दू नववर्ष पर निकला विशाल जुलूस, जय श्रीराम के जयघोष से दिशाएं गुंजायमान, चौक चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
1 min read
जमशेदपुर : जय श्रीराम, जय श्रीराम, भारत माता की जय, जयघोष के बीच हिन्दू नववर्ष के पावन अवसर पर शहर में विशाल जुलूस निकाला गया। हज़ारों की संख्या में सनातन धर्मावलंबियों ने भगवान श्रीराम, बजरंग बली आदि समस्त देवी-देवताओं के जयघोष से दिशाओं को गुंजायमान कर दिया। सभी पवित्र भगवा वस्त्र धारण किए थे। कई मोहल्लों से होते हुए जुलूस अपने परंपरागत रास्तों से गुजरा। इस शोभायात्रा में शामिल होने जन सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया था। सभी चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे। मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल सुबह से ही अपने ड्यूटी स्थल पर मुस्तैद रहे। उपायुक्त विजया जाधव व वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने जुलूस शुरू होने से पहले डिमना चौक, आम बगान, कदमा गणेश पूजा मैदान का निरीक्षण किया साथ ही जुलूस के रूट का भी जायजा लेते हुए प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर तथा जिले के अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

वहीं ऐसे अवसर पर मानगो थाना शांति समिति के सभी सम्मानित सदस्य मुंशी मुहल्ला मस्जिद के पास एकत्रित होकर जुलूस को शांति सद्भावना के साथ आगे बढ़ने में प्रशासन का सहयोग कर रहे थे। मस्जिद कमेटी के सदर ज़नाब सनाउल्लाह अंसारी ने ऐसे सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। समिति के सदस्यों ओंकार नाथ सिंह, योगेन्द्र कुमार निराला, रेयाज़ खान, यशवंत अग्रवाल संजय सिंह,हर्षित सिंह सहित दर्जनों लोगों ने शांति व्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं जुलूस के दौरान 10 और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों को अपने सेंटर तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए पदाधिकारी मुस्तैद रहे। असामाजिक तत्व या बाइकर गैंग जुलूस मार्ग में घुसकर कोई हुड़दंग नहीं करें इसको लेकर भी जिले के वरीय पदाधिकारी लगातार अपने अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देते रहे। उपायुक्त ने जिला कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के माध्यम से हरेक गतिविधि पर नजर रखी। इस दौरान जुलूस कहीं ज्यादा देर रूका हो या बाइकर्स गैंग कहीं जमावड़ा लगाता दिखा तो तत्काल संबंधित जोन के मजिस्ट्रेट को सूचित कर उन्हें आगे बढाने का निर्देश देती रहीं। उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने जुलूस व शोभायात्रा के सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस बल व प्रशासनिक-पुलिस पदाधिकारियों तथा आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी के सहयोग व आपसी सामंजस्य से उत्सव का यह अवसर शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।