डिजिटल डेस्क । धनबाद : अवैध प्यार का साइड इफेक्ट: केरल में रहता है पति, पत्नी को दूसरे युवक से हो गया प्यार, चार लाख रुपए के लिए रेत दिया गला, रोजगार के लिए दूसरे राज्य गए पति के पीठ पीछे एक युवती को दूसरे युवक से प्यार करना महंगा पड़ गया। प्यार का अंत इस कदर खौफनाक हुआ कि अब पुलिस प्रेमी को तलाश रही है।
- आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ रही प्रेमिका, प्रेमी की तलाश में पुलिस
- मामला धनबाद के बरमसिया का, एक बच्चे की मां है युवती
धनबाद: मामला धनबाद के बरमसिया का है। प्रेमी ने युवती के रुपए हड़पने के लिए उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। गंभीर अवस्था में युवती अभी शहर के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है।
घटना रविवार सुबह करीब 8 बजे की है। बरमसिया के रहने वाले प्रेमी सूरज कुमार यादव ने केंदुआ की रहने वाली प्रेमिका को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। गंभीर अवस्था में प्रेमिका प्रियंका देवी को एसएनएमएमसीएच के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है। प्रियंका का गला और हाथ कई जगहों पर कट गया है। अस्पताल में प्रियंका ने बताया कि सूरज के साथ पिछले चार वर्षों से प्रेम संबंध में है।
प्रियंका के बैंक खाते में थे चार लाख रुपये, सूरज की थी बुरी नजर:
प्रियंका के बैंक अकाउंट में चार लाख रुपये आए हैं, जिसे लगातार सूरज मांगता रहता था। सूरज बरमसिया में अपने दोस्त के घर किराए पर रहता है, जबकि प्रियंका देवी अपने बच्चे के साथ अपनी एक रिश्तेदार के घर केंदुआ में रहती है। पति केरल में रहकर काम करता है।
प्रेमी ने मिलने के लिए बुलाया, फिर चाकू से किया हमला:
जख्मी प्रियंका ने बताया कि सूरज ने सुबह में बरमसिया में मिलने बुलाया। बताए हुए जगह पर मैं पहुंची तो सूरज मेरे खाते में जमा 4 लाख रुपए मांगने लगा। अपने खाते में पैसा ट्रांसफर करने का दबाव बनाने लगा। नहीं देने पर उसने मोबाइल छीन लिया। चाकू का भय दिखाने लगा। इसके बाद प्रेमिका पर उसने चाकू से हमला कर दिया। इससे उसकी गर्दन कट गई। दाहिने हाथ की उंगलिया कट गईं। जब वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई तो मोबाइल लेकर सूरज वहां से फरार हो गया।
खून से लथपथ प्रेमिका खुद पहुंची अस्पताल:
खून से लथपथ प्रियंका स्थानीय लोगों की मदद से किसी तरह अस्पताल पहुंची। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। फिलहाल प्रियंका को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। प्रियंका ने सूरज पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले के आरोपी प्रेमी को तलाश रही है।