डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो पर जमीन हड़पने और मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए चिटाही ग्राम के लोग मंगलवार से रणधीर वर्मा चौक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर इंसाफ की मांग कर रहें है।
मीडिया से बात करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि विधायक ढुल्लू महतो जबरन उनकी जमीन हड़प रहे है और उन्हें धमकियां दें रहे है। प्रशासन भी मौन है,विधायक के खिलाफ आवाज उठाने पर घर की बिजली , पानी सहित तमाम चीजे रोक दिए गए। सरकार भी विधायक से मिली हुई । मांग है कि ऐसे विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए।