संवाददाता, धनबाद: धनबाद स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत चलाए गए चेकिंग अभियान में गंगा-दामोदर एक्सप्रेस से 27 बोतल Officers Choice Classic Whisky (कुल 20.250 लीटर, मूल्य ₹21,600) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान अजय कुमार (निवासी चंद्रपुरा, बोकारो) के रूप में हुई है, जो अधिक लाभ के लिए शराब को अरुणाचल प्रदेश से लाकर बिहार में बेचने की फिराक में था। पकड़ी गई सभी शराब की बोतलों पर “FOR SALE IN Arunachal Pradesh ONLY” लिखा हुआ पाया गया।
रेलवे सुरक्षा बल की स्पेशल टास्क टीम द्वारा जब्त शराब और गिरफ्तार अभियुक्त को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग, धनबाद को सौंप दिया गया।