DHANBAD NEWS: इंटरसिटी एक्सप्रेस से 30 लीटर देशी महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) धनबाद की अपराध आसूचना शाखा ने ऑपरेशन सतर्क के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 30 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की गई है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3000 रुपये बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, 09 जुलाई 2025 को आरपीएफ धनबाद की एक टीम — जिसमें सउनि शशिकांत तिवारी, सउनि सुशील कुमार, प्रधान आरक्षी फुलचंद महतो, आरक्षी विकास कुमार और आरक्षी अमित कुमार वर्मा शामिल थे — निरीक्षण प्रभारी के नेतृत्व में कोडरमा-गुरपा स्टेशन के बीच गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस की निगरानी कर रही थी।

इसी दौरान कोच संख्या इसी 256674 के दरवाजे के पास एक व्यक्ति तीन प्लास्टिक बोरे के साथ संदिग्ध स्थिति में खड़ा मिला। बोरे से शराब की तीव्र गंध आ रही थी, जिसके आधार पर उसे रोका गया। पूछताछ में उसने बताया कि बोरे में देशी महुआ शराब है।

आरोपी की पहचान ननका मांझी (उम्र करीब 33 वर्ष), निवासी समीनगर, थाना फतेहपुर, जिला गया (बिहार) के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से तीन अलग-अलग प्लास्टिक के बोरे में भरी कुल 30 लीटर महुआ शराब बरामद की गई।

जब उससे शराब ले जाने का वैध दस्तावेज मांगा गया तो वह कोई प्रमाण नहीं दे सका। उसने कबूल किया कि वह झारखंड से यह शराब अपने इलाके में बेचने के लिए ले जा रहा था।

गुरपा स्टेशन पर तैनात आरक्षी आनंद कुमार सिंह की मदद से आरोपी को सुबह 8:35 बजे ट्रेन से उतारकर गिरफ्तार किया गया। गवाहों की उपस्थिति में जब्त शराब के साथ कार्रवाई की गई। गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को मोबाइल के माध्यम से दी गई। बाद में आरोपी को जब्त शराब व लिखित तहरीर के साथ रेसुब आउट पोस्ट गुरपा के जरिए रेसुब पोस्ट कोडरमा को सौंप दिया गया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....