मिरर मीडिया : झारखंड की राजनीति में आज कुछ बड़ा होने वाला है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के घर के बाहर पुलिस बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है। हेमंत सोरेन के आवास पर जेएमएम समेत कांग्रेस के विधायकों का पहुंचना शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार हेमंत सोरेन सभी विधायकों के साथ झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर बात करेंगे। हेमंत सोरेन के घर के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगा है।
हेमंत सोरेन अपने गठबंधन पार्टियों के साथ यह विचार विमर्श कार सकती है कि अगर हेमंत सोरेन को झारखंड के सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ता है तो आगे क्या होगा। हेमंत सोरेन ने कल ही अपने पिता और जेएमएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन से भी मुलाकात की थी। ऐसे में झारखंड के सियासी गलियारे में हेमंत सोरेन के इस्तीफा देने की भी चर्चा तेज है।
इधर बुधवार सुबह से ही सीएम हेमंत सोरेन के करीबी अभिषेक पिंटू समेत अलग अधिकारियों और लोगों ठिकानों पर ईडी की रेड जारी है। ईडी की इस रेड के बीच झारखंड में सियासी हलचल भी तेज हो गयी है। सूत्रों के अनुसार हेमंत सोरेन के करीबी अभिषेक पिंटू के खिलाफ ईडी की टीम कोई बड़ा एक्शन ले सकती है।