जमशेदपुर :सोनारी पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्त में आए अपराधी सोनारी राम मंदिर के खूंटाडीह का रहने वाला सोनू सिंह उर्फ सियाल है। जिसकी उम्र 30 साल है। उसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 7.65 बोर का 4 जिंदा गोली और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मामले में सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने खुलासा करते हुए बताया कि अपराधी अवैध हथियार से लैस होकर राम मंदिर के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहा था। तभी इसकी सूचना पुलिस को मिली। जहां दलबल के साथ पुलिस ने सोनारी राम मंदिर के पास एक अपराधी को गिरफ्तार किया। अवैध पिस्तौल शहर के बाहर से खरीद कर अपराधी लाया था। वहीं अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है। वह जनवरी माह में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था। सियाल के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज है। फिलहाल इस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है।