सबर व अन्य आदिम जनजाति के लिए विशेष कैम्प आयोजित, लिया गया आवेदन, एसडीएम ने किया शिविर का निरीक्षण
1 min read
जमशेदपुर : पटमदा प्रखंड के गोबरघुसी पंचायत भवन में सबर व अन्य आदिम जनजाति के लोगों का आधार कार्ड पंजीकरण तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 60 से अधिक सबर उपस्थित हुए। स्वास्थ्य जांच के साथ साथ 10 आधार पंजीकरण किया गया,13 बच्चों का वजन जांच व लंबाई आदि का माप लिया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का 2 आवेदन प्राप्त किया गया। वहीं पेंशन के लिए कुल 13 आवेदन आए। शिविर के सफल आयोजन को लेकर एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा ने निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में संबंधित पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि गण, प्रखंड विकास पदाधिकारी पटमदा, अंचल अधिकारी पटमदा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पटमदा, आपूर्ति पदाधिकारी पटमदा, प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी पटमदा व अन्य प्रखंड कर्मी गण उपस्थित थे।