धनबाद स्टेशन पर चलाया गया विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान : बिना टिकट 97 यात्रियों से वसूला गया 33360 रूपए जुर्माना
1 min read
मिरर मीडिया : धनबाद स्टेशन पर शनिवार को विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस बाबत बिना टिकट यात्रा कर रहे कुल 97 यात्रियों को पकड़ा गया। पकड़े गए यात्रियों से 33360 रूपए जुर्माना वसूला गया व मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सभी को कड़ी हिदायत भी दी गई।

जांच अभियान के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/टिकट चेकिंग, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/बकाया, वाणिज्य निरीक्षक/धनबाद सहित सीआईटी, बड़ी संख्या में टीटीई एवं जीआरपी के जवान मौजूद थे।

गौरतलब है कि मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाकर जम्मू तवी-कोलकाता एक्सप्रेस (13152), नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (12382), कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस (12357) गाड़ियों में चेकिंग की गई। इस दौरान कई यात्री बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गए।
वहीं अधिकारी ने बताया कि इस तरह की चेकिंग धनबाद मंडल रेल द्वारा आगे भी लगातार की जाएगी जिससे रेलवे के राजस्व में वृधि हो सके एवं टिकेट काउंटर की बिक्री बढ़ सके।