HomeJharkhand Newsओवरलोडिंग पर विशेष निगरानी, बिना चालान के खनिज परिवहन वाले वाहनों को...

ओवरलोडिंग पर विशेष निगरानी, बिना चालान के खनिज परिवहन वाले वाहनों को किया जाएगा जब्त, डीसी के सख्‍त निर्देश

जमशेदपुर : जिले में अवैध क्रशर के संचालन तथा अवैध खनिज भंडारण, परिवहन व खनन को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की उपायुक्त विजया जाधव ने समीक्षा की। जिसमें डीएमओ ने बताया कि अप्रैल 1 से 23 जून 2022 तक की गई कार्रवाई में खनन कार्यालय द्वारा 6 पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं 28 लाख रूपए से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूली गई। प्रखंड स्तर पर अवैध खनिज भंडारण व परिवहन को लेकर अंचलाधिकारी पोटका ने 4, बोड़ाम 2 तथा अंचलाधिकारी बहरागोड़ा ने 4 एफआईआर दर्ज कराये। वहीं पटमदा में 3 क्रशर जो अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे उनके संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को लीज के शर्तों से अलग क्षेत्र में खनन व भंडारण करने वाले लाइसेंसधारियों के विरूद्ध भी जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने वैसे सभी प्रखंड जिनसे नेशनल हाईवे गुजरता हो या अंतर्राज्यीय बॉर्डर से सटे हों उनमें अवैध परिवहन पर लगाम लगाने तथा गाड़ियों का स्पीड धीमी हो इसको लेकर चेकनाकाओं में अनिवार्य रूप से लोहे की बैरिकेंडिंग रखने के निर्देश दिए। ओवरलोडेड वाहनों पर विशेष निगरानी रखने तथा बिना चालान के खनिज परिवहन करते पकड़े जाने वाले वाहनों की जब्ती के निर्देश दिए।

जिला उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को अपने स्तर से किए जाने वाले कारवाई को प्रभावी तरीके से अंजाम देने के लिए अन्य संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर अभियान चलाने, संलिप्त लोगों पर कारवाई में सभी सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज करने का निर्देश दिए। जिला खनन पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिले में अवैध खनन, भंडारण व परिवहन नहीं हो इसे सुनिश्चित करें। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को इंटेलिजेंस मजबूत करने तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Most Popular