HomeधनबादDhanbad में नकली शराब बेचते युवक को स्पेशल टीम ने दबोचा

Dhanbad में नकली शराब बेचते युवक को स्पेशल टीम ने दबोचा

Dhanbad जिले में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण से ठीक पहले शुरू हुई शराब बंदी मजाक बन गयी है। सरकारी शराब के दुकानों पर तो ताला लग गया है लेकिन धनबाद रेलवे स्टेशन इलाके में अवैध शराब का कारोबार बेरोकटोक जारी है।

Dhanbad स्टेशन रोड में अवैध एवं नकली शराब बेचते दो युवकों

अब इसे नियमों की अवहेलना कहें या साहब का आशीर्वाद,जो बंदी के वाबजूद खुलेआम श्रमिक चौक पर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं जानकारी के बाद उत्पाद विभाग तो नहीं कर सकी कुछ कार्रवाई लेकिन एसएसपी के SOG ने स्टेशन रोड इलाके से अवैध एवं नकली शराब बेचते दो युवकों को  गिरफ्तार किया है साथ ही नकली शराब भी जब्त की है।

दुकानों से नकली शराब की खुलेआम हो रही थी बिक्री

बता दें कि धनबाद स्टेशन रोड स्थित श्रमिक चौक इलाके में खुलेआम अवैध तरीके से शराब की बिक्री हो रही थी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी शराब दुकान को 48 घंटे पूर्व बंद करने के निर्देश दिए गए हैं वही किसी तरह के शराब की बिक्री पर पूर्णत रोक है और लगातार छापेमारी अभियान में चलाई जा रही है बावजूद शहर में उत्पाद विभाग के नाक के नीचे खुलेआम रात के करीब 9:30 बजे कुछ इस तरीके से अवैध शराब की बिक्री हो रही थी। इस संबंध में उत्पाद विभाग को भी सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई

उत्पाद विभाग नहीं पहुंची : SSP की स्पेशल टीम ने कार्रवाई कर दबोचा

हालांकि उत्पाद विभाग के ऑफिसर को इसकी जानकारी भी दी गई, शराब बेचते वीडियो भी भेजा गया ,बावजूद कोई कार्यवाई नहीं हुई तब जब इसकी सूचना जिले के एसएसपी को दी गई, कुछ ही देर में SOG की टीम मौके पर पहुंची और दो को मौके से पकड़ा।

पकड़े गए एक नाबालिग को हिदायत देकर छोड़ दिया गया

उनमे एक नाबालिग था जिसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया जबकि एक सख्स को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार पकड़े गए शराब नकली है और पूजा टॉकीज के पास की दुकान से ही इसे निकालकर बिक्री की सूचना है हालांकि पूरे मामले से जाँच के बाद ही पर्दा उठ पाएगा लेकिन जिस तरह से एसएसपी की गठित टीम ने कार्रवाई की है ऐसे में यह उम्मीद जताई जा सकती है कि अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

Dhanbad उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया पत्र

बता दें कि चुनाव के मद्देनज़र Dhanbad उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के उत्पाद शाखा द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह सचिव, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखंड रांची के द्वारा निर्गत किये गए पत्र के आलोक में भी शुष्क दिवस यानी शराब की बिक्री पर रोक को लेकर एक पत्र निर्गत किया गया है।

Jharkhand में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकाने सहित होटल, बार एवं रेस्तरॉ, क्लब इत्यादि में नहीं की जाएगी शराब की बिक्री

Dhanbad सहित पूरे झारखण्ड में dry day
Dhanbad सहित पूरे झारखण्ड में dry day


वहीं पत्र के अनुसार उपरोक्त घोषित किये गये शुष्क दिवस (Dry Day) की अवधि में Jharkhand में सभी प्रकार की खुदरा उत्पाद दुकाने (होटल, रेस्तरों, बार एवं क्लब सहित), झा०रा०वि०कॉ०लि० का थोक बिक्री केन्द्र एवं अन्य सभी उत्पाद अनुज्ञप्तियाँ पूर्णतः बन्द रहेगी। इस दौरान किसी होटल, बार एवं रेस्तरॉ / क्लब या अन्य ऐसे प्रतिष्ठान में मदिरा की ना तो बिक्री की जा सकेगी और ना ही उपलब्ध कराया जा सकेगा।

उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति को किया जाएगा दण्डित

वहीं भोजनालय, दुकान या किसी अन्य निजी अथवा सार्वजनिक स्थान में कोई भी स्प्रीटयुक्त मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति का अन्य पदार्थ का न तो बिक्रय किया जायेगा और ना ही वितरित किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति, जो उक्त अधिनियम के उपबंधों एवं आयोग के निर्देश का उल्लंघन करेगा तो दोषी व्यक्ति को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा-135 (c) एवं उत्पाद अधिनियम के अन्तर्गत दण्डित करने की कार्रवाई की जायेगी। तथा इसके साथ-साथ किसी भी प्रकार का अनलाईसेन्सड प्रीमिसेस (Unlicensed Premises) में शराब के भण्डारण हेतु लगाये गये प्रतिबंधो का सख्ती से अनुपालन किया जायेगा।

इन जिलों में निर्धारित तिथि को रहेगी Dry day घोषित

दिनांक 20 मई को हजारीबाग, कोडरमा एवं चतरा में पंचम चरण के मतदान को लेकर 18 मई को शाम 5 बजे से लेकर 20 मई को शाम 5 बजे तक की अवधि

दिनांक 25 मई को पुरुलिया, गिरिडीह एवं धनबाद में षष्टम चरण के मतदान को देखते हुए संपूर्ण जिले में दिनांक 23 मई को शाम 5 बजे से 25 मई को शाम 5 बजे तक

दिनांक 1 जून को राजमहल, दुमका एकम गोड्डा में होने वाले सप्तम चरण के मतदान को लेकर आने वाले संपूर्ण जिले में 30 मई को शाम 5 बजे से 1 जून की शाम 5 बजे तक

इसके अलावे 4 जून को होने वाले मतगणना को लेकर संपूर्ण जिले में 4 जून को शराब बिक्री पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है इस दिन Dry Day रहेगी।

Also Read…

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular