Homeराज्यJamshedpur Newsजमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित

जमशेदपुर : वीमेंस यूनिवर्सिटी में वार्षिक खेलकूद कैलेन्डर के अनुसार खेलकूद का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो.(डॉ.) अंजिला गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी बनने के तुरंत बाद यहां की छात्राओं को स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने का अवसर मिले इसके लिए स्पोर्ट्स एंड कल्चरल कमिटी बनाई गई। यह सभी जानते हैं कि झारखंड की छात्राएं खेलकूद गतिविधियों में इतनी सक्षम हैं कि कई प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करती हैं। ऐसे में यूनिवर्सिटी में स्पोर्ट्स कैलेंडर के तहत हो रही खेलकूद प्रतियोगिताएं वहां पहुंचने की महत्वपूर्ण सीढ़ी साबित हो सकती है। सभी प्रतियोगिताओं को समाहित करनेवाले अच्छे स्पोर्ट्स कैलेंडर के साथ बेहतर आयोजन के लिए भी कमिटी को बधाई देती हूं।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में टीम के गठन के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर को मिलाकर कुल 8 टीमें सम्मिलित हुई। टीम के चयन के लिए खेल विशेषज्ञ जगदीश कुमार व सुखदेव सिंह शामिल हुए। शतरंज, बैडमिंटन सिंगल डबल व कबड्डी की टीम बन चुकी है। इनके चयन में क्रीड़ा व सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष डॉ० सनातन दीप, सदस्यगण आर. तेजा, शान्ति मुक्ति बारला व प्रभात कुमार की विशेष भूमिका रही।

Most Popular