जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार ने आज शहर के थानेदारों और सभी डीएसपी के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान कहा कि अपराध पर हर हाल में अंकुश लगाना है। बदमाशों की सूची बनाकर उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई करने के लिये भी कहा गया। साथ ही थाना क्षेत्र के दागियों की सूची बनाकर अपने हिसाब से काम करने का दिशा-निर्देश दिया गया।
एसएसपी ने क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों से कहा कि वह लंबित वारंट और लंबित कुर्की का शीघ्र निष्पादन करने का काम करें। पहले से ही लंबित कांडों को भी समय पर ही पूरा करने के लिये कहा। एसएसपी प्रभात कुमार ने मंगलवार को शहर के सभी थानेदारों के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की। क्राइम मीटिंग में ग्रामीण एसपी मुकेश कुमार लुणायत भी मौजूद थे। इसके अलावा सभी डीएसपी भी शामिल हुए थे।