मिरर मीडिया : धनबाद पुलिस ने बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित तलैया इलाके में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत एसएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में गर्म कपड़ों का वितरण किया।
एसएसपी के अलावे ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी अमर कु पांडेय बरवाअड्डा थाना प्रभारी की भागीदारी रही।
सैकड़ों ग्रामीण महिलाओं पुरुषों के बीच गर्म कपड़े, स्पोर्ट्स किट एवं बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया।
वहीं मीडिया से बात करते हुए एसएसपी ने नक्सल गतिविधि में शामिल लोगों से मुख्यधारा में जुड़ने की अपील की।
ग्रामीण महिलाओं एवं पुरुषों से बच्चों को पढ़ाने की अपील की। वही बच्चों से बात करते हुए पढ़ लिख कर पुलिस ऑफिसर बनने का संकल्प दिलवाया।