Homeरांचीदूसरे दिन भी पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा से ED करेगी पूछताछ :...

दूसरे दिन भी पत्थर व्यवसायी कृष्णा साहा से ED करेगी पूछताछ : अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में किया गया गिरफ्तार

मिरर मीडिया : झारखंड के साहेबगंज से जुड़े अवैध खनन मामले में ED की कार्रवाई लगातार जारी है। जहाँ कल साहेबगंज अवैध खनन मामले को लेकर पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा से ED ने पूछताछ की वहीं आज शनिवार को भी पूछताछ जारी रहेगी। अगले तीन दिन तक कृष्णा साहा से ED पूछताछ करेंगी। इस दौरान आरोपियों से उनके संबंध को लेकर भी ED पूछताछ कर सकती है। बता दें कि पत्थर व्यवसाई कृष्णा साहा 5 दिनों की ED रिमांड पर है।

गौरतलब है कि इस मामले में कई की गिरफ़्तारी भी हो चुकी है। पांडेय पहाड़ पर 7 एकड़ में अवैध खनन का कृष्णा साहा पर आरोप लगा है। जबकि बैंक खातों से मिले 19 करोड़ से ज्यादा की राशि मिली है। इसके अलावा कारोबारी का कनेक्शन पंकज मिश्रा से भी है जिसे 25 से 30 लाख देने का भी आरोप लगा है।

अवैध खनन और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कृष्णा साहा से पंकज मिश्रा से क्या कनेक्शन है ये ED पूछताछ करेंगी।

बता दें कि अवैध खनन से जुड़े कई तथ्य सामने आ चुके हैं जबकि इसके तार अभी भी कई लोगों से जुड़े हैं जो धीरे धीरे खुलकर सामने आ रहें हैं। जिसके तहत शुक्रवार से ही रिमांड की अवधि शुरू हो रही है। शुक्रवार से ED पत्थर कारोबारी कृष्णा साहा से पूछताछ करेंगी लिहाजा कई राज खुलकर सामने आने की संभावना है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular