डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : तेज रफ्तार से मुंबई सीएसटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब झारखंड के मनोहरपुर के पास ट्रेन पर अचानक भीषण पथराव हुआ। असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए इस हमले में ट्रेन के एक कोच का शीशा टूट गया और एक यात्री घायल हो गया।
क्या है मामला
घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के मनोहरपुर स्टेशन के पास की है। बताया जा रहा है कि तेज गति से दौड़ रही दुरंतो एक्सप्रेस के ए-4 कोच की खिड़की पर अचानक जोरदार पत्थर फेंका गया, जिससे खिड़की का शीशा चकनाचूर हो गया।
यात्री घायल, ट्रेन रुकी
पत्थर लगने से सीट नंबर 33 पर बैठे एक यात्री को कांच के टुकड़े लगने से चोट आई। घटना के बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेन को कुछ देर के लिए रोका गया और घायल यात्री को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। उपचार के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया।
रेलवे प्रशासन में हड़कंप
तेज रफ्तार ट्रेन पर पथराव की सूचना मिलते ही आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन के टीटीई ने तत्काल घटना की रिपोर्ट चक्रधरपुर रेल मंडल कण्ट्रोल को भेजी।
जांच शुरू, आरोपी फरार
फिलहाल रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने इलाके में छानबीन शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि पत्थर किसने और कहां से फेंका। आरपीएफ मामले की गहराई से जांच में जुटी है।
यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल
तेज रफ्तार से गुजरती ट्रेनों पर पथराव की बढ़ती घटनाओं ने यात्रियों के बीच सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। यह घटना एक बार फिर रेलवे प्रशासन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। रेलवे प्रशासन को ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत महसूस हो रही है।

