सरायकेला जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर रणनीति तैयार

Anupam Kumar
1 Min Read

जमशेदपुर/कांड्रा। आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति एवं झारखंड संघ की बैठक सोमवार को कांड्रा वन विश्रामगार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति के मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी ने की।।इस बैठक में सरायकेला जिला मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई. संग्राम मार्डी ने बताया कि मौजा बलरामपुर, बोलायडीह पंचायत, जगन्नाथपुर अंचल गम्हरिया के अतर्गत आदिवासी मूलवासी सीएनटी एक्ट के अधीन जमीन को बाहरी गैर आदिवासी वर्ग द्वारा जबरन अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी के मिलीभगत से गांव के लोगों को डरा धमका कर जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है। यहां मकान भी तैयार किया जा रहा है। उसके विरोध में आगामी 28 दिसंबर 2021 जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर डीसी के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को ज्ञापन सौपा जाएगा, ताकि आदिवासी-मूलवासी बाहुल्य क्षेत्र के जमीनों की रक्षा हो सके। बैठक में मुख्य रूप से आदिवासी मूलवासी भूमि रक्षा समिति के मुख्य सलाहकार संग्राम मार्डी, मालती मार्डी, अमृत टुडू, युवा प्रदेश अध्यक्ष तृणमूल कांग्रेस पार्टी, कालीचरण हांसदा, सुरेश मांझी,सुराय बेसरा, गुरुलोचन मार्डी, भगवत बास्के, जितेन टुडू, बेबी टुडू, रोहिण् टुडू, राजा टुडु उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *