दुर्घटनाओं में कमी लाने की रणनीति, हाईवे किनारे के होटल व ढाबा में सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश, सड़क दुर्घटना में घायलों के मददगार को 5 हजार रूपए व प्रशस्ति

Manju
By Manju
5 Min Read

जमशेदपुर : जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन की अध्यक्षता में यातायात व सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल अधिष्ठापन, 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली बच्चों द्वारा दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर जागरूकता लाने, ब्लैक स्पॉट को लेकर जरूरी कार्रवाई, एनएच व स्टेट हाइवे में ड्रंक व ड्राइव के कारण हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथम को लेकर हाईवे व ढाबा में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध कार्रवाई, हिट एंड रन मामले में मुआवजा भुगतान आदि को लेकर समीक्षा की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की सहायता करने तथा सुनहरा घंटा में अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने वाले नेक व्यक्ति को प्रोत्साहित करने के लिए 5000/- रूपए तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की योजना लागू की गई है। उन्होने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन को लेकर इस संबंध में फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए मानवीय दृष्टि से भी घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद करें, सुनहरा घंटा में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को चिकित्सीय उपचार मिल जाने से जान बचाई जा सकती है।

शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक सिग्नल अधिष्ठापन को लेकर जेएनएसी व रोड सेफ्टी की संयुक्त टीम को 2 दिनों के अंदर स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत तथा ट्रैफिक डीएसपी को भी अपने स्तर से इस संबंध में प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक सिग्नल का अधिष्ठापन काफी आवश्यक तथा इससे शहरी क्षेत्र में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सकती है।

जिले में 6 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिनमें 2 नेशनल हाईवे-49 में, 2 नेशनल हाईवे-33 तथा 2 स्टेट हाईवे में है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ब्लैक स्पॉट पर सड़क दुर्घटनाओं में रोकथाम को लेकर संबंधित विभागीय पदाधिकारी को उचित कार्रवाई के लिए निदेशित किया गया। विगत माह में 21 सड़क दुर्घटना के मामले सामने आए जिनमें 11 लोगों की मृत्यु, 15 गंभीर रूप से घायल हुए जिनमें 6 सड़क दुर्घटना रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण हुई। जिला परिवहन पदाधिकारी ने यातायात नियमों का अनुपालन करते हुए वाहनों के परिचालन की अपील की। हिट एंड रन के 38 मामलों में 30 पीड़ित परिजनों को मुआवजा भुगतान किया जा चुका है, 08 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।

बैठक में यातायात पुलिस के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध की गई कार्रवाई में विगत माह में 86 लाख रूपए की जुर्माना राशि वसूली गई। वहीं 291 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। बिना हेलमेट के 252 तथा सीट नहीं लगाने वाले 296 लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।

ड्रंक एंड ड्राइव के कारण होने वाले दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर उत्पाद विभाग को हाईवे किनारे के होटल व ढाबा में अवैध शराब बिक्री के विरूद्ध सघन छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। उत्पाद विभाग द्वारा इस संबंध में कुल 53 अभियोग दर्ज किए गए, जिनमें 4 संधानित, 44 फरार तथा 5 लोगों को जेल भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि ने जानकारी दी कि घाटशिला ट्रॉमा सेंटर में पिछले महीने 33 मरीजों का उपचार किया गया, बहरागोड़ा में ट्रॉमा सेंटर शुरू करने के लिए प्रस्ताव बढ़ाया गया है। शिक्षा विभाग को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा दो पहिया वाहन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए विद्यालयों में रोड सेफ्टी टीम के साथ संयुक्त रूप से सेमिनार के आयोजन का निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों व विद्यालय प्रबंधन को भी जागरूक करें, ताकि इसपर रोक लगे व निर्धारित उम्र से कम के बच्चे वाहनों का इस्तेमाल नहीं करें ।

बैठक में मानगो नगर निगम के कार्यापालक पदाधिकारी सुरेश यादव, डॉ असद, एमवीआई, एनएच के प्रतिनधि, बस ऑनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागीय पदाधिकारी, रोड सेफ्टी टीम के सदस्य उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *