जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना को लेकर ग्राम रोजगार सेवक, पंचायत सचिव के संग बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को अपने पंचायत अंतर्गत चल रही योजनाओं में शत प्रतिशत मजदूरी का भुगतान व योजना को ससमय पूरा करने का सख्त निर्देश दिया गया व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को अनुश्रवण के लिए निदेशित किया गया। इसके अलावा डिमांड, मानव दिवस, जियोमनरेगा, पुरानी योजनाओं के पूर्णता ,प्राक्कलन से अधिक व्यय वाले योजना, प्राक्कलन के 75% से अधिक व्यय वाले योजना, शून्य व्यय वाले योजना, 0-5% व्यय वाले योजना, सामग्री मद में व्यय की स्थिति, बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत अग्रिम कार्य की स्थिति, आंगनबाड़ी भवनों व सिंचाई कूपों के निर्माण की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2021-22 में हो रहे सामाजिक अंकेक्षण की स्थिति, पूर्व में सम्पन्न सामाजिक अंकेक्षण के दौरान पाए गए मामलों के विरुद्ध मामलों के निष्पादन व वसूली की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2020-21 में सम्पन्न समवर्ती अंकेक्षण में पाए गए मामलों के विरुद्ध कृत करवाई की स्थिति, आधार संख्या की प्रविष्टि व जॉबकार्ड का सत्यापन विषय पर समीक्षा की गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष खत्म होने को आया है और लेवर बजट भी तैयार हो गई है। इस आधार पर पंचायत वार लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए अभी से अधिक से अधिक योजना लेने का निदेश सभी ग्राम रोजगार सेवक को दी गई।