जमशेदपुर : स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर घाटशिला के केशरपुर में स्थापित अंतर्राज्जीय चेकनाका का जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनन्य मित्तल व वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले में अंतर्राज्यीय व अंतरजिला चेकनाका सक्रिय हैं। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया बाधित किया जा सके इसके मद्देनजर 24X7 चेकनाका सक्रिय हैं तथा उड़नदस्ता व स्थाई चेकनाका के माध्यम से मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे–बड़े वाहनों की गहन जांच की जा रही है। निरीक्षण के क्रम में जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा चेकनाका में पंजी संधारण की जांच की गई। साथ ही एसडीओ व प्रखंड के अधिकारियों को भी चेकनाकाओं के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया। दो-पहिया, चार पहिया व मालवाहक व वीआईपी वाहनों की भी सघनता से जांच करने का निर्देश दिया गया।
शराब, पैसा, ड्रग्स व उपहार के अवैध परिवहन पर सख्ती के निर्देश, अंतर्राज्यीय चेकनाका केशरपुर का डीसी ने किया निरीक्षण
