मिरर मीडिया : गुरुवार की सुबह फिलीपींस के मस्बाते क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए। सूत्रों कि माने तो भूकंप की तीव्रता 6.1 रही जिससे मध्य फिलीपींस का क्षेत्र हिल गया।
फिलहाल जान-माल के क्षति की कोई सूचना नहीं मिली है। यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र मुख्य द्वीप मसबाट पर उसोन नगर पालिका में मिआगा के निकटतम गांव से 11 किलोमीटर दूर था।