HomeमौसमWeather5 और 6 मई को जमुई सहित बिहार के जिलों में तेज...

5 और 6 मई को जमुई सहित बिहार के जिलों में तेज हवाएं, आंधी और बारिश का अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के सभी जिलों के लिए 5 और 6 मई तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के मुताबिक, इन दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर और पूर्व बिहार के जिलों में मौसम अधिक खराब हो सकता है। मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, सहरसा, पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, भागलपुर, खगड़िया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, बेगूसराय और मुंगेर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी, बिजली चमकने और भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

वहीं, पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, जहानाबाद, नालंदा, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा, जमुई, अरवल और रोहतास जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भी मौसम अस्थिर रहेगा और हवाएं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि तेज आंधी, बारिश और वज्रपात के कारण जान-माल का नुकसान हो सकता है। विशेष रूप से किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वज्रपात के दौरान खुले में न रहने और पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे से दूर रहने की सलाह दी गई है।

विशेषज्ञों के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना दबाव और उत्तर भारत की ठंडी हवाओं का टकराव इस मौसम प्रणाली को जन्म दे रहा है, जिसे नॉरवेस्टर जैसी मौसमी घटना कहा जाता है। इस दौरान अचानक आंधी और बिजली चमकने की संभावना बढ़ जाती है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!