जमशेदपुर : कदमा इसीसी फ्लैट निवासी 17 साल की नेहल साह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह जुस्को स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा थी। जिस समय नेहल ने यह कदम उठाया उस वक्त घर पर कोई नहीं था। पिता कुणाल साह टाटा स्टील के कर्मचारी हैं और वह ड्यूटी पर थे। मां और बहन बाजार करने गए थे। नेहल ने अपनी मां को फोन कर कहा था कि उसकी तबियत ठीक नहीं है। मां जब बाजार से घर पर लौटी तब देखा कि बेटी का कमरा अंदर से बंद है। काफी देर तक आवाज़ लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से दरवाजा को तोड़ा गया। जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। नेहल पंखे के सहारे लटकी मिली। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों का कहना है कि नेहल कुछ दिनों से तनाव में रह रही थी। इस बीच वह बातें भी कम कर रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।