HomeUncategorizedनुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने दी कानून की जानकारी

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने दी कानून की जानकारी

जमशेदपुर। शनिवार को नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के लॉ डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं के द्वारा कानूनी सहायता शिविर 2022 (लीगल ऐड कैंप) का आयोजन पोखरी के गांव में किया गया। इस कार्यक्रम में महिला समिति की सचिव और नव निर्वाचित मुखिया एवं सुबोध गोड मौजूद थे। और इस कार्यक्रम में एलएलबी के प्रथम वर्ष, दुतीय वर्ष और तृत्य वर्ष के छात्र ने नुक्कड़ नाटक कर लोगो को कानून की जानकारी दी और एलएलबी अंतिम वर्ष के छात्र उमेद इम्तियाज, सद्दाम हुसैन, कमल देव, जयशंकर और सत्यप्रकाश हेमब्रूम ने इस कार्यक्रम में कानूनी के संबंध में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह एवं डिपार्टमेंट के एचओडी डॉक्टर आचार्य ऋषि रंजन वहां मौजूद थे। कार्यक्रम के संचालक असिस्टेंट प्रोफेसर राजू कुमार भगत, असिस्टेंट प्रोफेसर एकता प्रियदर्शनी शरण, अस्सिटेंट प्रोफेसर अनमोल आनंद ने किया था। साथ ही लॉ डिपार्टमेंट की कोमल गुप्ता और सोनिया सुमन भी मजूद थी।

Most Popular