Homeराज्यJamshedpur Newsको-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी, प्रमोट करने...

को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के छात्रों ने दी आंदोलन की चेतावनी, प्रमोट करने की मांग

जमशेदपुर : को-ऑपरेटिव लॉ कॉलेज के सेमेस्‍टर 4 के छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। यह विद्यार्थी कॉलेज प्रशासन और विश्वविद्यालय से बिना ऑफलाइन परीक्षा के ही सेमेस्टर 5 में प्रमोशन करने की मांग कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि उनका सत्र पहले से ही काफी विलंब चल रहा है। ऐसे में अगर विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्‍टर 4 की परीक्षा आयोजित की जाती है तो उनका सत्र और ज्यादा विलंबित हो जाएगा। छात्रों ने कहा कि कोरोना के कारण उनका सत्र काफी पीछे हैं। इसलिए लंबे समय से भी मांग कर रहे हैं कि विश्वविद्यालय बिना लिखित परीक्षा लें उन्हें सेमेस्टर 5 में प्रमोट कर दें। विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें प्रमोट नहीं किया जाता है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इस संबंध में लॉ कॉलेज के प्राचार्य कुमार ने कहा कि वह इस मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन से बात कर छात्र हित में निर्णय लेने की मांग करेंगे।

Most Popular