जमशेदपुर : वर्कर्स कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को कॉलेज गेट पर तालाबन्दी कर जमकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने अविलंब जर्जर कॉलेज भवन को तोड़कर नया भवन बनाने और अन्य सुविधा बहाल करने की मांग की। इस दौरान आजसू छात्र संगठन ने जमकर बवाल काटा। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि कालेज प्रबंधन की ओर से उन्हें भरोसा दिलाया गया है कि जल्द ही उनकी मांगों को विश्वविद्यालय तक पहुंचा दिया जाएगा।
वहीं छात्र नेता हेमंत पाठक ने बताया कि अगर 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों पर काम शुरू नहीं हुआ तो अब छात्र-छात्राएं हेलमेट पहनकर कॉलेज आएंगे। वही कॉलेज के प्रधानाचार्य एसपी महालिक ने जर्जर भवन को लेकर कहा कि बार-बार इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। प्रधानाचार्य ने कहा कि उनकी मजबूरी है परीक्षा लेने की और छात्रों को पढ़ाने की। जिसके कारण नियमित रूप से कक्षाएं चल रही है और परीक्षा भी लिया है। वहीं उन्होंने बताया कि चार दिन पहले ही इंटर की परीक्षा चल रही थी। उसके एक दिन बाद ही क्लास रूम का फॉल सीलिंग भरभरा कर गिरने लगा। गनीमत रही कि उसे वक्त विद्यार्थी कक्षा में उपस्थित नहीं थे अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी।