डिजिटल डेस्क/कोलकाता : पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सब-इंस्पेक्टर (SI) ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से अपने माता-पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया।
सब-इंस्पेक्टर का नाम जयदेव चटर्जी है, जो राज्य पुलिस की जंगलमहल बटालियन में कार्यरत था। वह अपने बुजुर्ग माता-पिता, देवव्रत चटर्जी और शंपा चटर्जी, के साथ झाड़ग्राम पुलिस लाइन के क्वार्टर में रहता था। अचानक गोलियों की आवाज़ सुनकर साथी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पाया कि जयदेव और उसके माता-पिता तीनों गंभीर रूप से घायल थे।
तीनों को तुरंत झाड़ग्राम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जयदेव के माता-पिता को मृत घोषित कर दिया। जयदेव की हालत गंभीर होने के कारण उसे गुरुवार को कोलकाता के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। 32 वर्षीय जयदेव अविवाहित था। पुलिस अभी तक घटना के पीछे का कारण पता नहीं लगा पाई है और मामले की जांच जारी है।