सदर अस्पताल में महिला के गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, निकाला गया 1.5 किलो का फाइब्रॉएड

0
42

जमशेदपुर : सदर अस्पताल में मुसाबनी प्रखंड की एक महिला के गर्भाशय का सफल ऑपरेशन करते हुए 1.5 किलो वजन के बड़े फाइब्रॉएड को निकाला गया। 40 वर्षीय महिला शिबानी भकत मुसाबनी प्रखंड के पंचायत बादिया अंतर्गत साशोडीह गांव की रहने वाली हैं। ऑपरेशन डॉ फौज़िया व एनेस्थेसिस्ट डॉ मनोज की देखरेख में 3 मार्च को हुआ। फिलहाल मरीज की हालत सामान्य है व चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।

सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने चिकित्सक व टीम को सफल ऑपरेशन किये जाने पर बधाई देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में चिकित्सकों की कुशल टीम कार्यरत है, जो गरीब जनता की सेवा में लगातार तत्पर रहते हैं।

उपायुक्त विजया जाधव ने भी सदर अस्पताल के चिकित्सकों की पूरी टीम को बधाई दिया व महिला के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस तरह के उदाहरण सरकारी व्यवस्था पर लोगों के विश्वास को और मजबूत करता है। उन्होंने ऐसे ही आम जनता की सेवा करते रहने की शुभकामनाएं सभी चिकित्सकों को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here