डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : क्षेत्रीय टीकौषधि भंडार, जेल चौक, साकची में प्रोजेक्ट ‘उल्लास’ के तहत मिर्गी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा शिविर का निरिक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधाओं का अवलोकन किया गया। आज शिविर में 153 मिर्गी रोगियों को नि:शुल्क परामर्श एवं उपचार उपलब्ध कराया गया।

बता दें कि प्रोजेक्ट उल्लास के तहत अनुमंडल अस्पताल, घाटशिला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटमदा में जांच शिविर का आयोजन किया गया था, उसी परिप्रेक्ष्य में शहरी मरीजों के स्क्रीनिंग के लिए आज शिविर लगाया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल तथा परियोजना उल्लास के नोडल पदाधिकारी सह जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ. रंजीत कुमार पांडा उपस्थित रहे।


