
शुक्रवार को सुदीप एक्का ने बलियापुर अंचल अधिकारी का पदभार संभाला वहीं बलियापुर के तत्कालीन अंचल अधिकारी राम प्रवेश कुमार ने उन्हें पदभार सौंपा, इस दौरान सुदीप एक्का ने अंचल कार्यालय में उपस्थित राजस्व कर्मचारी सहित अंचल निरीक्षक एवं अन्य कर्मियों से परिचय प्राप्त किया,इससे पुर्व सुदीप एक्का गोला के अंचल अधिकारी के रूप मे कार्यरत थे
तत्कालीन बलियापुर अंचल अधिकारी रामप्रवेश कुमार का तबादला जामताड़ा जिले के कर्माटांड अंचल में सितंबर 23 हुआ था मगर बीते करीब 4 महीने से अंचल अधिकारी के नहीं आने से वह बलियापुर का ही कार्यभार संभाल रहे थे.जबकि सुदीप एक्का भी अक्टूबर माह में ही तबादला हुआ था मगर विगत 3 महीने से पोस्टिंग को लेकर प्रतीक्षारत थे. पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि राजस्व बढ़ोतरी को लेकर कार्य करने की प्राथमिकताएं रहेंगी
