Homeधनबादजियलगढा पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुधा पाण्डेय ने किया नामांकन...

जियलगढा पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुधा पाण्डेय ने किया नामांकन : क्षेत्र की जनता से अपील : पंचायत के विकास के लिए करुँगी कार्य : आदर्श पंचायत का दिलाएंगे दर्जा

मिरर मीडिया : धनबाद में चौथे चरण के पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन जियलगढा पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुधा पाण्डेय ने अंचलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए सुधा पाण्डेय ने क्षेत्र की जनता से अपील की कि पिछले कई वर्षों में उन्होंने अपने क्षेत्र में बगैर किसी पद पर रहे अपने पत्रकार पति राजा राम पांडेय के साथ मिलकर कई लोगों को पीएम आवास योजना,वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन गांव में बिजली की समस्या का स्थायी समाधान समेत तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ अपने बलबूते दिलवाने का काम किया है। कुछ कामों में सफलता भी मिली है। आज हमारे गांव में बिजली की समस्या खत्म हो चुकी है।

मुखिया खुद नहीं रहने की वजह से कई कार्यों में सफलता नहीं मिली। जिस कारण मुझे मुखिया पद पर खड़ा होना पड़ रहा है। अगर क्षेत्र की जनता इस बार अपना आशीर्वाद देती है तो अपने पंचायत को अपने काम की बदौलत पूरे धनबाद जिले में आदर्श पंचायत बनाने का काम करूंगी। सुधा पांडेय ने कहा कि अपने क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों के सभी बच्चों के लिए शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करेंगी,  प्रत्येक गांव में जन वितरण प्रणाली की दुकान अर्थात कोटा लाना उनकी प्राथमिकता होगी। एक गांव से दूसरे गांव में चावल और गेहूं लाने के लिए लोगों को नहीं जाना पड़ेगा। वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, विधवा पेंशन, सड़क, नाली, रोशनी की समुचित व्यवस्था और प्रधानमंत्री आवास उनकी प्राथमिकता होगी। विकास के कार्य को तेजी से अंजाम देते हुए जियलगढा को आदर्श पंचायत का दर्जा दिलाएंगे।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular