मध्य प्रदेश में सुखोई 30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त : एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में था 1 पायलट

मिरर मीडिया : आज सुबह मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में कोलारस के पास सुखोई 30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 2 विमान मिराज और सुखोई ग्वालियर से उड़े थे। एक विमान में 2 पायलट और दूसरे में 1 पायलट था। 2 पायलट को रेस्क्यू किया गया। एक पायलट के कुछ अवशेष मिले हैं। विमान के कुछ हिस्से भरतपुर में भी मिले हैं जिसके बारे में पता किया जा रहा है।

दोनों विमानों ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी जहां अभ्यास चल रहा था। ग्वालियर से उड़ान भरते ही दोनों विमानों का एटीसी से संपर्क टूट गया था। अच्छी बात यह है कि दो पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के समय सुखोई-30 में दो पायलट और मिराज 2000 में एक पायलट था। मिराज 2000 में सवार पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

इस बीच मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन की तरफ से राहत- बचाव कार्य चलाया जा रहा है। मुरैना के डीएम के मुताबिक लड़ाकू विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए थे। इससे पहले एक चार्टर्ड विमान के राजस्थान के भरतपुर में दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली थी। भरतपुर जिले के उच्छैन इलाके में यह हादसा हुआ था। विमान ने आगरा से उड़ान भरी थी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles