मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Summer special ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से रेलवे ने कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-सिवान-गोरखपुर-अयोध्याधाम-कानपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन की अवधि में विस्तार का निर्णय लिया है। अब इस स्पेशल ट्रेन के गुवाहाटी से श्रीगंगानगर चलाए जाने वाले 13 फेरों में यात्रियों को सुविधा प्राप्त होगी।
गुवाहाटी से श्रीगंगानगर के लिए चल रही गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी-श्रीगंगानगर समर स्पेशल विशेषकर 26.06.2024 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी, और इसके परिचालन की अवधि 03.07.2024 से 25.09.2024 तक हर बुधवार को बढ़ा दी गई है। इस स्पेशल ट्रेन का मार्ग गुवाहाटी से बुधवार को 18:15 बजे शुरू होकर गुरूवार को 13:37 बजे हाजीपुर रुकेगा और शनिवार को 03:30 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगा।
श्रीगंगानगर से गुवाहाटी की गाड़ी संख्या 05635 श्रीगंगानगर-गुवाहाटी समर स्पेशल वर्तमान में 30.06.2024 तक प्रत्येक रविवार को चलती है, और इसकी अवधि 07.07.2024 से 29.09.2024 तक हर रविवार को बढ़ा दी गई है। इस स्पेशल ट्रेन का मार्ग श्रीगंगानगर से रविवार को 13:20 बजे शुरू होकर मंगलवार को 02:05 बजे हाजीपुर रुकेगा और बुधवार को 00:25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगा।
इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी में 01 कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी में 03 कोच, और शयनयान श्रेणी में 12 कोच होंगे।
यह भी पढ़ें –
- Dhanbad स्थित एक अपार्टमेंट से मिला 80 जिंदा कारतूस से भरा बैग : आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
- जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक, डीसी ने दिए कई दिशा- निर्देश
- सीबीआई जांच करा कर परीक्षाओं में अनियमितता के दोषियों पर हो कठोर कार्रवाई – अभाविप
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।