Table of Contents
Summer Special Train – यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधा एवं सुगम आवागमन हेतु Railway द्वारा समर स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएगी। जिसके तहत…
टाटा- पटना समर स्पेशल Summer Special Train
गाड़ी संख्या 08183/08184 टाटा- पटना- टाटा समर स्पेशल (पुरुलिया- भोजूडीह- गोमो-हजारीबाग रोड- कोडरमा- गया के रास्ते):- गाड़ी संख्या 08183 टाटा- पटना समर स्पेशल दिनांक 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को टाटा से 13.20 बजे खुलकर 17.05 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 17.15 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 17.48 बजे हजारीबाग रोड पहुंचेगी और यहाँ से 17.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 18.25 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 18.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 21.50 बजे पटना पहुंचेगी।
पटना- टाटा समर स्पेशल Summer Special Train
गाड़ी संख्या 08184 पटना- टाटा समर स्पेशल दिनांक 27.04.2024 से 29.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 23.05 बजे खुलकर शनिवार को 02.08 बजे कोडरमा को पहुंचेगी और यहाँ से 02.10 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 02.40 बजे हजारीबाग रोड को पहुंचेगी और यहाँ से 02.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 03.25 बजे गोमो को पहुंचेगी और यहाँ से 03.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शनिवार को ही 08.15 बजे टाटा पहुंचेगी।
टाटा- वाराणसी- टाटा समर स्पेश Summer Special Train
गाड़ी संख्या 08103/08104 ल (पुरुलिया- बोकारो- गोमो- कोडरमा- गया- सासाराम- डीडीयू के रास्ते):- गाड़ी संख्या 08103 टाटा- वाराणसी समर स्पेशल दिनांक 25.04.2024 से 27.06.2024 तक प्रत्येक गुरुवार को टाटा से 21.05 बजे खुलकर शुक्रवार को 01.08 बजे गोमो पहुंचेगी और यहाँ से 01.18 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 02.18 बजे कोडरमा पहुंचेगी और यहाँ से 02.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शुक्रवार को ही 08.00 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
वाराणसी- टाटा समर स्पेशल Summer Special Train
गाड़ी संख्या 08104 वाराणसी- टाटा समर स्पेशल दिनांक 26.04.2024 से 28.06.2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी से 09.30 बजे खुलकर 15.50 बजे कोडरमा को पहुंचेगी और यहाँ से 15.52 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी, 17.20 बजे गोमो को पहुंचेगी और यहाँ से 17.30 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं शुक्रवार को ही 22.30 बजे टाटा पहुंचेगी।
ये खबर भी पढ़े……
- धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता: दुर्घटनाओं पर रोक के लिए विशेष सेमिनार का आयोजन : एक्सपर्ट ने बताए 4 E मॉडल के लाभ
- Mohali Building Collapse: मोहाली में 10 साल पुरानी बिल्डिंग गिरी, 18 घंटे से जारी जिंदगी बचाने की जंग
- बीसीसीएल महेशपुर खदान में चोरी का प्रयास करते पकड़ाया कोल कर्मी का पुत्र : तीन अन्य की तलाश जारी
- MP के शिवपुरी में अलाव से झोपड़ी में लगी आग, तीन लोग जिंदा जल गए
- बालू माफियाओं का आतंक : धनबाद ही नहीं पलामू में भी छापेमारी टीम पर किया जानलेवा हमला
9