HomeधनबादDhanbad -हम सब ने ठाना है-मतदान करने जाना है, जैसे संदेशों के...

Dhanbad -हम सब ने ठाना है-मतदान करने जाना है, जैसे संदेशों के साथ निकाली गई मौन मतदाता जागरूकता रैली

Dhanbad में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज धनबाद के NSS ईकाई एक और दो द्वारा आज दिनांक 22 अप्रैल 2024 को महाविद्यालय परिसर से रणधीर वर्मा चौक तक मौन मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस रैली के माध्यम से कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने समाज को यह संदेश देने की कोशिश की, की हमारा वोट कितना महत्वपूर्ण है। इसके लिए पोस्टर के माध्यम से “कहते कहते थक चुके, अब तो आप समझ जाओ, मतदान कितना जरूरी है, एक बार अपने विवेक को जगाओ।, “चलो मतदान करने को, देश को बदलने को।” और”हम सब ने ठाना है, मतदान करने जाना है।”
जैसे संदेश दिये।

Dhanbad में रैली की शुरुआत कॉलेज परिसर से आदरणीय संतोषी मुर्मू (उपनगरआयुक्त धनबाद), डॉ मो. आलमगीर अंसारी ( एनएसएस प्रोगाम ऑफीसर १) और  सुश्री शर्मिला कुमारी ( एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर २) की अध्यक्षता में हुई। कॉलेज के छात्रों ने अपने मुंह पर टेप लगाकर रैली में भाग लिया, छात्र शुभम कुमार झा का कहना है कि शहरों में मतदान प्रतिशत अत्यधिक कम है और शहरों में शिक्षा का स्तर अच्छा होने के बावजूद भी नागरिक जागरूक नहीं। इसलिए छात्रों ने मौन रैली द्वारा जागरूकता का नया तरीका निकाला।

रैली का संचालन कॉलेज एंबेसडर संजना कुमारी एवं मनीषा कुमारी द्वारा किया गया ।रैली में मुख्य रूप से राहुल नोनिया, प्रिया कुमारी, राखी कुमारी, रुपाली कुमारी, विक्की ठाकुर, अभिषेक कुमार आदि मौजूद थे।।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular