डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पर नई मुसीबत आ खड़ी हुई है। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में लंबे समय से हो रही हल्की लीकेज अब गंभीर रूप ले चुकी है। हालिया जांच में पता चला है कि स्पेस स्टेशन में 50 से अधिक दरारें हो गई हैं, जिससे वहां मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है।
नासा की जांच रिपोर्ट ने उजागर किया खतरा
नासा की एक लीक हुई रिपोर्ट के अनुसार, आईएसएस पर खतरा बढ़ता जा रहा है और वहां मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्री पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। इस रिपोर्ट ने नासा को गहरी चिंता में डाल दिया है।
रूसी एजेंसी का दावा, माइक्रो वाइब्रेशन बन रहा समस्या
रूसी स्पेस एजेंसी रोस्कोमोस ने चेतावनी दी है कि पृथ्वी की कक्षा में स्थित इस लैब में माइक्रो वाइब्रेशन हो रहा है। नासा ने भी इस बात की पुष्टि की है कि स्पेस स्टेशन से बड़ी मात्रा में हवा का रिसाव हो रहा है, जो खतरे की घंटी है। हालांकि, नासा इस समस्या का समाधान करने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
समस्या की वजह पर नासा-रोस्कोमोस में सहमति नहीं
हालांकि, नासा और रूसी एजेंसी रोस्कोमोस इस बात पर सहमत नहीं हो पाए हैं कि समस्या की असल वजह क्या है। नासा के वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री बॉब कैबाना ने बताया कि दोनों एजेंसियों ने इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की है, लेकिन समाधान पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है।
150 दिनों से आईएसएस पर फंसी हैं सुनीता विलियम्स
सुनीता विलियम्स अपने साथी अंतरिक्ष यात्री बुच विलमोर के साथ जून से ही अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर हैं। दोनों ने 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान से उड़ान भरी थी और 6 जून को आईएसएस पहुंचे थे। पिछले 150 दिनों से ज्यादा समय से ये दोनों वहां फंसे हुए हैं। उम्मीद की जा रही है कि वे फरवरी 2025 में वापस लौटेंगे।
नासा ने दी स्वास्थ्य को लेकर राहत भरी खबर
इतने लंबे समय से स्पेस स्टेशन में रहने वाली सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर कई बार चिंता जाहिर की जा चुकी है। हालांकि, नासा ने हाल ही में उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए राहत भरी खबर दी है। नासा ने बताया है कि अंतरिक्ष में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं और उनकी देखभाल की जा रही है।
पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।