HomeधनबादDhanbadपुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में किया गया सुपर...

पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 को लेकर विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में किया गया सुपर चेंकिग/जाँच

मिरर मीडिया : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक 25 दिसंबर 2023 को उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी वरुण रंजन द्वारा धनबाद जिला अंतर्गत विभिन्न विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुपर चेकिंग/जांच किया गया।[su_image_carousel source=”media: 52885,52886,52887,52888,52889,52890,52891,52892″ limit=”22″ crop=”none”]

इस दौरान 01.01.2024 को अर्हता तिथि मानकर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्राप्त ऑनलाईन प्रपत्रों 06, 07 एवं 08 की स्थिति (स्वीकृत/अस्वीकृत) को उपायुक्त द्वारा 39-निरसा, 40-धनबाद, 41-झरिया विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सुपर चेंकिग/जाँच किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने फर्स्ट टाइम के वोटरों से मिलकर वोट के महत्व से रूबरू कराया एवं वोट करने की अपील भी की। साथ ही सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ, सुपरवाइजर को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular