HomeRailwayTrainगया से लोकमान्य तिलक के लिए सुपरफास्ट ट्रेन शुरू

गया से लोकमान्य तिलक के लिए सुपरफास्ट ट्रेन शुरू

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गया-लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन संख्या 22358 / 22357 गया-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन किया जाएगा।

ट्रेन की जानकारी

प्रारंभिक दिनांक

23.10.24 से प्रत्येक बुधवार को गाड़ी संख्या 22358 गया-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 19:00 बजे गया से खुलकर 20:15 बजे कोडरमा, 21:20 बजे हजारीबाग टाउन, 22:30 बजे बरकाकाना, 23:34 बजे मेसरा होते हुए शुक्रवार को 05:50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

वापसी दिनांक

25.10.24 से प्रत्येक शुक्रवार को गाड़ी संख्या 22357 लोकमान्य तिलक-गया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13:15 बजे लोकमान्य तिलक से खुलकर शनिवार को 17:08 बजे मेसरा, 18:00 बजे बरकाकाना, 19:10 बजे हजारीबाग टाउन, 20:15 बजे कोडरमा होते हुए शनिवार को ही 22:50 बजे गया पहुंचेगी।

ट्रेन में कोचों की संख्या

इस ट्रेन में निम्नलिखित कोच शामिल होंगे

प्रथम वातानुकूलित श्रेणी: 01 कोच

द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी: 02 कोच

तृतीय वातानुकूलित श्रेणी: 03 कोच

तृतीय वातानुकूलित इकॉनोमी श्रेणी: 03 कोच

शयनयान श्रेणी: 06 कोच

साधारण श्रेणी: 04 कोच

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular