March 26, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

सवालों से घिरे IAS राजीव अरुण एक्का ने दिया जवाब : कहा वीडियो यह साबित नहीं करता कि मैं सरकारी ऑफिस का काम कर रहा हूं

1 min read

मिरर मीडिया : झारखंड की राजनीति अभी उबाल पर है। सूबे के CM हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी लगातार सत्ता पक्ष पर हमलावार है। वहीं इसे लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से भी मिलकर पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग की है।

वहीं इस मामले को लेकर आईएएस राजीव अरुण एक्का ने भी सफाई देते हुए अपना पक्ष मीडिया के सामने रखते हुए कहा है कि मेरे खिलाफ जो वीडियो सार्वजनिक किया गया है, वह यह साबित नहीं करता कि मैं सरकारी ऑफिस का काम कर रहा हूं। अगर मैं अपने दोस्त के घर जाकर उसे कुछ सलाह देता हूं, तो यह कहीं से भी साबित नहीं होता कि मैं सरकारी ऑफिस का काम कर रहा हूं।

आगे राजीव अरुण एक्का ने कहा, अपने तीस साल के करियर में मैंने अपनी सारी सरकारी फाइल का काम या तो ऑफिस में किया या घर पर। इतने लंबे करियर में मैं छह-छह जिलों का उपायुक्त रहा। अगर आप मेरे खिलाफ कोई फाइल खोज दीजिए, तो मैं मान जाऊंगा। करियर में मैं हजारों कागजों में साइन किया हूं, लेकिन कोई यह भी नहीं कह सकता कि मेरे द्वारा साइन किए गए किसी कागज से किसी को लाभ पहुंचा हो।

आईएएस अधिकारी ने कहा कि मैं जिस प्रभार में था, वहां न तो मैं अधिकारियों की कोई पोस्टिंग कर सकता था, न ही मेरे पास कोई शक्ति थी जिससे ट्रांसफर या टेंडर जारी करने का काम ही कर सकता था।

Share this news with your family and friends...

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *