अंतरीम जमानत की अवधि पूरी होने पर निलंबित IAS पूजा सिंघल का रांची ED की विशेष कोर्ट में सरेंडर
1 min read
मिरर मीडिया : अंतरीम जमानत की अवधि पूरी होने पर मनी लॉड्रिंग की आरोपी और निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने बुधवार को रांची ED की विशेष कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
बता दें कि आज पूजा सिंघल की अंतरीम जमानत की अवधि पूरी हो गई थी। वहीं जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई होनी है।
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को रांची की विशेष PMLA कोर्ट ने पूजा सिंघल के ख़िलाफ आरोप तय किये थे। मनी लॉड्रिंग मामले में पूजा सिंघल पर PMLA की धारा 3 और 4 के तहत अब पूरा ट्रायल चलेगा।